
दर्यापुर /दि. १७- सुरक्षा तथा सुव्यवस्था अबाधित रखने का कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाने वाले गृहरक्षक ( होमगार्ड ) दल का कृतज्ञतापूर्वक गौरव करने की घोषणा स्थानीय गाडगे बाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा.गजानन भारसाकले ने की है. आगामी २६ जनवरी को तहसील के माहुली ( धांडे ) के निसर्गरम्य गौरक्षण परिसर में सुबह ११ बजे यह अभिनव समारोह संपन्न होगा. दर्यापुर विभाग में कार्यरत सभी होमगार्ड पथक की निष्काम सेवा के लिए गाडगे बाबा सेवास्मृति चिह्न व प्रमाणपत्र देकर सत्कार किया जाएगा. इसके लिए दल के दर्यापुर विभाग तहसील समादेशक की अनुमति ली गई है.दर्यापूर सेे आसेगांव रोड पर स्थित गौरक्षण परिसर में प्रा.भारसाकले द्वारा निरंतर उपक्रम चलाए जाते है. पर्यावरण सेवा के तहत आयोजित कार्यक्रम निमित्त होमगार्ड दल के साथ सहभागी होकर यह सम्मान स्विकारेंगे, ऐसा तहसील समादेशक समीर बिजवे ने कहा. समारोह में होमगार्ड जिला समादेशक तथा मान्यवर सरकारी अधिकारियों सहित दर्यापुर विभाग के सभी पुलिस थाना के थानेदार को आमंत्रित किया जाएगा, ऐसा गौरक्षण के सचिव महेश पाटील ने बताया.