अमरावती

कक्षा 10वीं-12वीं के मेधावी छात्रों का सम्मान

पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले का आयोजन

अमरावती/दि.30 – कक्षा 10वीं व 12वीं में उची उडान लगाने वाले छात्र-छात्राओं का पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले द्बारा सम्मान किया गया. योगायोग कालोनी में आयोजित इस सम्मान समारोह में भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर के हस्ते मेधावी छात्रों का गौरव किया गया. कार्यक्रम में संतोश घुंडियाल, नरेंद्र सांगोले, सुधिर केने, प्रभाकर ढोबले, अविनाश माथने, प्रकाश गंडोधर, सुरेश टाले, राजेंद्र फटके, अजय गावंडे, रविंद्र मरोडकर आदि मान्यवरों की उपस्थिति में प्रभाग के 10वीं व 12वीं के मेधावी छात्रों का गौरव किया गया. मेधावी छात्रों का उत्साह बढाकर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देने के साथ ही आगामी करियर के लिए मदद करने का आश्वासन भी मान्यवरों ने दिया.

Back to top button