अमरावती

कृषि दिन पर जिले के प्रगतिशील किसानों का सम्मान

कृषि विभाग व जिला परिषद का संयुक्त आयोजन

अमरावती/दि.2 -राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वसंतराव नाईक की जयंती 1 जुलाई को राज्य में कृषि दिवस के रूप में मनाई जाती है. इस अवसर पर कृषि विभाग व जिला परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में जिले के 10 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया.
जिला परिषद के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में आयोजित सत्कार समारोह की अध्यक्षता जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा प्रशासन अविश्यांत पंडा ने की. प्रमुख अतिथि के तौर पर विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष जोशी, तुकाराम टेकाडे, कृषि विकास अधिकारी गोपाल देशमुख उपस्थित थे.
सत्कार समारोह में कृषि क्षेत्र में विविध उल्लेखनीय कार्य करनेवाले जिले के 10 प्रगतिशील किसानों का मान्यवरों के हस्ते शाल, प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सत्कार किया गया. इन पुरस्कार प्राप्त किसानों में नामदेव आनंदराव वैद्य (निंभोरा बोडखा, तहसील धा.रे.), नरेन्द्र जगन्नाथराव काकडे (माणिकग्राम, धोत्रा, तह. तिवसा ), प्रशांत प्रभाकरराव दाउतपुरे (टिटवा, तह. चां. रे.), अरविंद पुरूषोत्तमराव तट्टे( लेहगांव, तह. मोर्शी), डॉ. नारायण नत्थुजी कावरे (हीरापुर, तह. अंजनगांव सुर्जी), योगेश ज्ञानेश्वर ठाकरे (जसापुर, तह. चांदुर बाजार), मनोज पंजाबराव येवले (माउंली जहांगीर, तह. अमरावती), प्रदीप ओक (धामोरी, तह. भातकुली) नरेश धवस (पुंडगांव, तह. नांदगांव खंडेश्वर), हेमंत बुरंगे (अमरावती) का समावेश है. समारोह का प्रास्ताविक अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान ने रखा व आभार कृषि विस्तार अधिकारी गोपाल देशमुख ने माना.

Related Articles

Back to top button