अमरावती

सेवानिवृत्त सुबेदार एवं ऑनररी कैप्टन का सम्मान

जेसीआई क्लासिक अमरावती यूथविंग का आयोजन

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिये हमेशा तैयार रहने वाली हमारी सेना के वीर सैनिक तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त सुबेदार मेजर एवं ऑनररी कैप्टन अशोमकजी राजुरकर सेना में ३४ वर्ष की सेवा प्रदान करने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए. उनके इस देशसेवा का सम्मान करने हेतू जेसीआई क्लासिक अमरावती यूथविंग व्दारा उनके निवास स्थान पर उनका सत्कार किया गया. इस दौरान उन्होंने देश सेवा की तथा वे कारगिल युध्द का भी हिस्सा थे और आगे भविष्य के बारे में बोलते हुए कहा कि वो आर्म फोर्स में जाने वाले युवाओ के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत करने का उनका मानस है, इस दौरान जेसीआई क्लासिक अमरावती युथqवग के निखिल राठी, स्वागत मुणोत, शुभम वानखडे, अमन साहू, गिरिराज छांगाणी, अक्षय राठी, यश अग्रवाल, यश राठी तथा उनके पुत्र प्रतिक राजुरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button