अमरावती

राष्ट्रसंत के विचारों से सामाजिक व शैक्षणिक क्रांति होगी

रवि मानव का प्रतिपादन

भातकुली -/दि.11  राष्ट्रसंत के विचारों से ही शैक्षणिक व सामाजिक क्रांति निश्चित स्वरुप से होगी, ऐसा प्रतिपादन श्री गुरुदेव आध्यात्म गुरुकुल गुरुकुंज मोझरी के संचालक रवि मानव ने व्यक्त किया. वे संगाबा विद्यापीठ द्बारा प्रचारभिष्म श्यामराव दादा मोकदम की जन्मशताब्दी केंद्रीय समिति की ओर प्राप्त निधि द्बारा मनाई जा रही है. इस अवसर पर आयोजित व्याख्यान माला के दूसरे सत्र में वे बोल रहे थे.
महात्मा फुले वाणिज्य, विज्ञान व विठ्ठलराव राउत कला महाविद्यालय भातकुली में आयोजित व्याख्यानमाला में ‘राष्ट्रसंतांची सामाजिक व शैक्षणिक क्रांति’ विषय पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य हरिभाउ वरुलकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर वनराई के अध्यक्ष मधु घारड, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव हरिभाउ मोहोड, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एस. जमघाडे, डॉ. अांबेडकर अभ्यास केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. विलास नांदुरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button