विदर्भस्तरिय साइक्लिंग स्पर्धा में खिताब जीतने वालो का सम्मान
अमरावती साइक्लिंग एसोसिएशन का आयोजन
* एसोसिएशन से जुडे रहे अधिकारियों को तबादला होने पर नवाजा गया
अमरावती/दि.21– अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन विदर्भ में विभिन्न साइकिल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाली एक प्रसिद्ध संस्था है. इस एसोसिएशन के तहत दिसंबर-2023 में हृषिकेश इंगोले के नेतृत्व में विंटर वॉरियर्स चैलेंज का आयोजन किया गया था और 7 जनवरी 2024 को पहली बार भव्य विदर्भ स्तरीय साइक्लिगं कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और कैलेंडर वर्ष 2022-23 में, कुल 13 सायकलिस्ट ने बेहद कठिन 200, 300, 400 तथा 600 किमी बीआरएम को पूरा किया ओर एसआर खिताब हासिल किया. इन सभी के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उसी समय, अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन के सदस्यों और अमरावती शहर के पुलिस उपायुक्त रहे विक्रम साली, तहसीलदार संतोष काकड़े, पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर को अन्य जिलों में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने न केवल विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में सीधे भाग लिया. कम समय में ही अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन को मशहूर बनाने में इन अधिकारियों का अहम योगदान रहा है. अत: इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर कुलकर्णी, उपाध्यक्ष संजय मेंडसे और सचिव अतुल कलमकर द्वारा इन अधिकारियों को स्मृति चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर संस्था की ओर से सुश्री मनोगत ने इन महानुभावों के बारे में बताया. शीतल चव्हाण, सुनील पाठक एवं सूरज मडावी ने व्यक्त किये. प्रोफेसर लक्ष्मीकांत खंडागले ने कार्यक्रम की शुरुआत की और विक्रम साली और संतोष काकड़े ने सम्मान समारोह के अवसर पर अमरावती साइक्लिगं एसोसिएशन के संबंध में अपने अनुभव सुनाए. इसके बाद चुनौती के विजेताओं को पदक वितरित किए गए. वहीं वर्ष 2022-23 में विजय धुर्वे को चौथी बार एसआर पद मिला, जबकि राजेंद्र महाजन, राजू धोटे और अंजलि देशमुख को दूसरी बार एसआर पद मिला और ललित बाहेती, लक्ष्मीकांत खंडागले, शालिनी सेवानी, कीर्ति बरडिया, शुभदा दीवान, अर्चना मांगे, बकुल कक्कड़, प्रशांत अघव, विनोद सिंह चौहान पहली बार डठ बने. इन 13 साइकिल चालकों की घोषणा ऑडेक्स इंडिया क्लब के अमरावती प्रतिनिधि अतुल कलमकर ने की. सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा एसआर को स्मृति चिन्ह, शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण खांडपासोले ने किया. उन्हे डॉ. सुरिता डफफले, वैखरी कलमकर, सचिन पारेख, विनोद सिंह चौहान, आशीष बोरकर, विशाल जातव ने सहयोग किया. अध्यक्षीय भाषण में डॉ. चन्द्रशेखर कुलकर्णी ने अब तक की प्रगति में बहुमूल्य सहयोग देने वालों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में आयोजित होने वाली साइकिल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्रीराम देशपांडे ने किया और दोपहर के भोजन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.