अमरावती

श्रावण बाल योजना अंतर्गत मानधन नियमित दिया जाए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – अमरावती जिला श्रावण बाल योजना अंतर्गत लाभार्थियो को दिया जाने वाला मानधन समय पर नहीं मिल पा रहा. २०१९ से अब तक इन लाभार्थियों को मानधन प्राप्त नहीं हुआ है. जिसमें लाभार्थियों को नियमित मानधन दिया जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अमरावती जिला द्वारा की गई है. जिला मनसे द्वारा शहर सचिव निखिल बिजवे के नेतृत्व में इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि श्रावण बाल योजना अंतर्गत वृद्ध व निराधार लाभार्थियों को कोरोना काल में मानधन की आवश्यकता होने पर तहसील के चक्कर लगाने पड रहे है. जिसमें ये वृद्ध लाभार्थियों को कोरोना महामारी से खतरा हो सकता है. इस प्रकार की लाभार्थियों की गंभीर परिस्थिति का विचार कर इन लाभार्थियों को नियमित मानधन दिया जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा जिलाधिकारी शैलेश नवाल से की गई.
इस अवसर पर मनसे उप शहर प्रमुख नितेश शर्मा, सचिव बावनेर, गौरव बेलुरकर, योगेश मानेकर, संकेत हिरापुरे, गौतम रामावत, श्याम ढोकणे, व्यंकटेश इसोकार, निखिल अवजेकर, सोज्वल फुटाणे, गिरीराज पुरोहित, निखिल शर्मा, विशाल उपाध्याय, दत्तात्रय सोनकर, विशाल गुल्हाने, प्रतीक प्रांजले, आकाश भालावी, सोपान बोरकर, नकूल निंबोरकर, अभि जिरापुरे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button