अमरावती

उच्च माध्यमिक शालाओं को मानधन वितरीत किया जाए

राज्य उच्च माध्यमिक शाला कृति संगठना की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १४ – उच्च माध्यमिक विद्यालय,कनिष्ठ महाविद्यालयों को अनुदान वितरीत किया जाए, ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य उच्च माध्यमिक व कनिष्ठ महाविद्यालय शाला कृति संगठना द्वारा राज्य की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, शालेय शिक्षणमंत्री वर्षा गायकवाड से की गई. अनुदान की मांग को लेकर आज संगठना द्वारा धरना आंदोलन किया गया था. जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरना आंदोलन किया गया.
इस अवसर पर संगठना द्वारा जिलाधिकारी शैलेश नवाल को दिए गए निवेदन के मार्फत राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शालेय शिक्षामंत्री से अनुदान की मांग की गई. निवेदन में कहा गया है कि १३ सिंतबर २०१९ के अनुसार घोषित व मंजूर अनुदान उच्च माध्यमिक शालाओं को दिए जाने के संदर्भ में २४ फरवरी २०२० के अधिवेशन में की मांग पर १०६ करोड ७४ लाख ७२ हजार मंजूर किए गए थे. किंतु इसका वितरण नहीं किया गया था. तत्काल महाविद्यालय को राशि वितरीत की जाए ऐसी मांग संगठना द्वारा की गई. इस समय अश्वीन ठाकरे, अनिल गवई, योगेश दंडाले, शीतल धनोरकर, सोनाली तायवाडे, पल्लवी मांडोलकर, सवप्रील देशमुख, गौरव वानखडे, साकीब असी सर, योगेश अंबाडकर, कल्पना ठाकरे, अतुल कठाणे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button