गणतंत्र दिवस पर दल के सभी कर्मियों को सम्मानित किया
जिलाधीश पवनीत कौर के हाथों प्रमाणपत्र दिया गया
अमरावती/दि.29 – जिला शोध व बचाव दल के कर्मचारियों द्वारा विगत एक वर्ष में किए गये उल्लेखनीय कार्य के लिए गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दल के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को जिलाधीश पवनीत कौर के हाथों सम्मानित किया गया. जिले में मानव निर्मित आपत्ति व नैसर्गिक आपत्ति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अंतर्गत जिला शोध व बचाव दल ने हमेशा ही सहयोग दिया है.जिले में विगत एक वर्ष में कुल 33 मृतकों के शव खोजे गये. जिनमें भिवापुर तालाब में फंसे चार युवकों को जिंदा तालाब से बाहर निकाला गया. चांदुर रेलवे तहसील के कुछ गांव में पानी घुसने से स्थानीय मंदिर के पुजारी को बांध के पानी से जीवित बाहर निकाला गया. दर्यापुर के सामदा परिसर के काशीपुर तालाब में फंसे 50 बंदरों को सही सलामत पानी से बाहर निकाला गया. वरूड तहसील के झुंजा में नाव पलटने से 11 लोगों की पानी में डूबने से मौत हुई थी. इस घटना के सभी मृतकों की खोज कर उनके शव पानी से बाहर निकालने में जिला शोध व बचाव व दल की सफलता हासिल हुई थी.
जिले में विविध घटनाओं में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले दल के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को जिलाधीश पवनीत कौर द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया. इनमें आपदा प्रबंधन अधिकारी सुरेन्द्र रामेकर, शोध बचाव दल के मारूती नेवारे, दीपक डोलस, उदय मोरे, दीपक पाल, गजानन वाडेकर, गौरव जगताप, हीरालाल पवार, पंकज यावले, देवानंद भुजाडे, सचिन धरमकर, कौस्तुभ वैद्य, आकाश निमकर, भूषण वैद्य, अर्जुन सुंदरडे, गणेश जाधव, राजेन्द्र शहाकार, अजय असोले, प्रफुल्ल भुसारी, दीपक चिल्लोरकर, महेश मांदले, गजानन मुंडे का समावेश रहा. कार्यक्रम में अपर जिलाधीश रामदास सिध्दभट्टी, निवासी उपजिलाधीश आशीष बिजवल समेत अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.