डॉ.हरिश, डॉ.वैशाली व डॉ.उमेश बिंड को किया सम्मानित
कोरोना काल में जान की परवाह किये बगैर की रुग्णसेवा
-
श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट का आयोजन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – अमरावती शहर में एक समय ऐसा था की कोरोना के संक्रमण में रोद्ररुप धारण किया था. उस समय कोरोना से मृत्युदर भी बडी मात्रा में बढ चुका था. शहर के डॉक्टर मरीजों को बचाने का हर संभव प्रयास कर रहे थे. उस समय पार्वती नगर के डॉ.हरिश उमेश बिंड, डॉ.वैशाली हरिश बिंड इस दम्पत्ति ने और डॉ.उमेश बिंड परिवार ने किसी बात की परवाह न करते हुए मरीजों के लिए पूरा दिन अस्पताल शुरु रखा था. इसमें प्रभाग ही नहीं तो आसपास के सभी मरीजों ने उनके पास इलाज किया. इस निमित्त पार्वती नगरवासी व श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से कोरोना योध्दा सुपर स्पेशालिटी के कोविड विभाग के प्रमुख डॉ. रवि भुषण व युवा लायन्स महाराष्ट्र प्रदेश प्रमुख योगेश गुडधे व शिवकुमार दलाल की उपस्थिति में बिंड परिवार को सम्मानित किया गया.
इस समय प्रमुखता से श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट के राजू जुमडे, सुधीर कापसे, गजानन गुजर, मुन्ना दांडगे, विकास वाली, नरेश इसासरे, राउत, प्रवीण ओलोकार, किशोर सावरकर, राजू कुलकर्णी, शरद कापसे, श्याम चौकडे, आशिष बिजवे, मंदिर के अध्यक्ष मनोज चोरे आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शंतनु पुंड ने किया.