अयोध्या से लौटे डोईफोडे दंपत्ति का किया सम्मान
दर्यापुर/दि.30– पांच सौ वर्षों के व्यापक संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री रामचन्द्र की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी है. इस समारोह में दर्यापुर तालुक के वडनेर गंगाई से पुरूषोत्तम डोईफोडे शामिल हुए. अयोध्या से लौटने के बाद वडनेरगंगई ग्रामवासियों की ओर से पुरूषोत्तम डोईफोडे और माधुरी डोईफोडे का अभिनंदन किया गया.
पुरुषोत्तम डोईफोडे वडनेर गंगाई से प्रभु श्री रामचन्द्र के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गये थे. अयोध्या में प्रभु श्री रामचन्द्र के दर्शन करते समय एक हिन्दी टेलीविजन चैनल की नजर भी उन पर पड़ी और उन्हें वहां अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिला. अयोध्या जाकर समस्त ग्रामवासियों की ओर से प्रभु श्री रामचन्द्र के दर्शन पुरूषोत्तम डोईफोडे ने किये. भाजपा युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी के प्रचार प्रमुख ऋषिकेश इंगले ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल सराहनीय, प्रशंसनीय और पूरे गांव के लिए गर्व की बात है. सांसद डॉ.अनिल बोंडे, नितिन गुड़धे, विवेक गुल्हाणे, रेखा मावस्कार, नकुल सोनटक्के, संजय वाघमारे, माला डोईफोडे के निर्देशानुरूप पुरूषोत्तम डोईफोडे और माधुरी डोईफोडे का अभिनंदन किया गया. इस समय गजानन सात्रोठे, पंकज भारसाकाले, नितिन गायकी, प्रशांत राऊत, सुरेश ढेपे शैलेश खंडेलवाल, सुरेश वेखंडे, मोंटू नवलकर, रवि अंबालकर, अशोक वानखड़े, मुन्नासेठ खंडेलवाल, संजय गडखे, सुशांत जोशी, नीलेश देशमुख, पुरूषोत्तम वानखड़े, नंदू मावले, उज्वल वानखड़े, गजानन अम्बालकर, दादाराव कोल्हे, विशाल माहुलकर, कुलदीप ढेपे, आकाश मुले, कुलदीप हेगे, ऋषिकेश शेंगोकर, रोशन वानखड़े, चक्रधर सोलंके, गोकुल निवाणे, अनिकेत अम्बालकर, ऋषिकेश निकोल, ऋषिकेश वानखड़े, कल्पेश गावंडे, उज्वल वानखड़े और अन्य उपस्थित थे.