शहर व ग्रामीण में उल्लेखनिय कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान
दर्यापुर तहसील मराठी पत्रकार संघ की पहल
* गोदावरी पतसंस्था के सभागृह में आयोजन
दर्यापुर/दि.13– पत्रकारिता के जनक दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती निमित्य 6 जनवरी को दर्यापुर तहसील मराठी पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार दिन का आयोजन किया गया. विविध कार्यक्रम अंतर्गत संघ की ओर से उपजिला अस्पताल में मरीजों को बिस्कीट, फल व दूध का वितरण किया गया. अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक डॉ. गवारे, डॉ. डाबेराव, डॉ.तिरुपती राठोड, डॉ. कैलाश जपसरे, डॉ. मेश्राम, डॉ. इंगले, डॉ. वासीद शेख सहित सुधीर भारती, हेमंत पाठक, आशिष गुप्ता के हाथों मरीजों को बिस्कीट व फल बांटे गए. तथा दर्यापुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वैद्यकीय सेवा देने वाले डॉक्टरों का सत्कार किया गया. इसके साथ ही दर्यापुर शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता का कार्य करने वाले पत्रकारों का सम्मान समारोह गोदावरी पत संस्था के सभागृह में आयोजित किया गया. सर्वप्रथम सुधीर भारती, डॉ. कैलाश जपसरे, पत्रकार एस.एस. मोहोड, हेमंत पाठक ने आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया तथा आदरांजलि अर्पित की. इस अवसर पर डॉ. कैलाश जपसरे, सुधीर भारती, एस.एस. मोहोड को शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ व भेटवस्तू देकर दर्यापुर तहसील मराठी पत्रकार संघ की ओर से सत्कार किया गया तथा उपस्थित पत्रकारों का भी शॉल, पुष्पगुछ व भेटवस्तू देकर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन की सुधीर भारती ने प्रशंसा कर कहा कि, अमरावती जिले में जिला मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष, तथा अमरावती मंडल व मातृभूमि के संपादक-मालिक अनिल अग्रवाल के दिशा निर्देश नुसार तहसील में पत्रकार दिन का आयोजन किया गया.दर्यापुर में कार्यक्रम का आयोजन उल्लेखनिय व प्रशंसनीय है. कार्यक्रम दौरान डॉ.जपसरे, एस.एस.मोहोड, शरद रोहणकर, प्रा.राजेंद्र गायगोले अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष हेमंत पाठक ने किया. आभार आशीष गुप्ता ने माना. कार्यक्रम में गौरव टोले,गजानन चौरपागर, धनंजय धांडे, शशांक देशपांडे, संजय कदम, अमोल कंटाले, किरण होले, एस.एन.मोरे, एस.एस. मोहोड, विनोद शिंगणे, सुनील सोनालेकर, सचिन मानकर, रवींद्र कावरे, सुनील चिमणकर, रामेश्वर शेवतकर, दिलीप पवार, शेख तन्वीर, रघुनाथराव गावंडे, हरिदास खडे, ज्ञानेश्वर जामनिक, युवराज डोंगरे, शरद रोहणकर, आदेश खांडेकर, संदीप इंगले, शीलवंत रायबोले, बंटी आठवले, नावेद सैयद, रवि नवलकार, अभिजित रेखे, रफिकसेठ घानिवाले, जयसिंग मोरे, अनिल पवार, संदीप बगाडे, सागर वानखडे, सुनील कराले, वासिम शेख ने उपस्थित रहकर सहयोग दिया.