अमरावती

हिंदू श्मशान भूमि समिति के सेवाव्रत राजू मुंधडा का सम्मान

डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल का आयोजन

अमरावती/दि.19-स्थानीय हिंदू श्मशानभूमि के सेवाव्रती, रायली प्लॉट के अक्षय संचय प्रिंटिंग के निदेशक रवि किरण नगर निवासी राजू कमलकिशोर मूंदड़ा का डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली ने उनके सामाजिक कार्यों के लिए शॉल और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया. प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई और डॉ. गोविंद कासट द्वारा पं.देवदत्त शर्मा के उपस्थिति में उनका सत्कार किया गया. कार्यक्रम में रामचन्द्र गुल्हाने, काशीनाथ फुटाने, विनोद इंगोले, सतीश वडनेरकर, प्रफुल्ल निमकर, राजू डांगे, प्रकाश लोहार, किशोर मूंदडा, एकनाथ इंगले आदि उपस्थित थे.

Back to top button