अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षक दिन पर किया शिक्षकों का सम्मान

पूर्णानगर/दि.6– जिप पूर्व माध्यमिक उर्दू शाला पूर्णानगर में डॉ. सर्वोपल्ली राधाकृष्णन की जयंती अवसर पर 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के रुप में मनाई गई.इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियों व्दारा सभी शिक्षकों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
जहां शिक्षक दिवस के दिन शाला के कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं ने एक दिन शिक्षक बनकर शाला में पढाई करवाई वही शाला व्यवस्थापन समिती के एक दिन के अध्यक्ष के रुप में मो. अदनान अ. राजीक ने भी पदभार संभाल कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों का पुष्प देकर सम्मान किया. कार्यक्रम में सहभाग लेने वाले विद्यार्थी अबूजर अहेमद मो. शहेजाद,, शबीब खान सलीम खान, जैद इकबाल काजी, मो. अदनान अ. रफीक, अबूलैस नजर काजी, साकीब खान इबादूल्ला खान, शुमायला नाज मो. साजीद, मुख्याध्यापक जोहा फातेमा अ. नाजीम, मसीरा नाज शेख मुस्तकीम, राहीन अंजुम सै. कय्युम, तहरीन इरम मो. शहेजाद, अरीशा माहीन अ. मतीन, मसरत अंजुम अ. नईम, इफत तहसीन सलीम आरीफ, अशमीरा अ. सलीम, अर्मिश हुरमा एजाज खान आदि न सहभाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला के मुख्याध्यापक, शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष अब्दुल अलीम ने मार्गदर्शन किया.

 

Back to top button