भवानी तलवार साकारने वाले मुख्याध्यापक व शिक्षक का सम्मान
विदर्भ कला शिक्षक संघ ने किया सम्मानित
अमरावती/दि.23 – स्व. दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा संचालित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विद्यालय अमरावती के मुख्याध्यापक आशीष देशमुख, कला शिक्षक श्रीकांत कालबांडे ने शाला के विद्यार्थियों के सहयोग से छत्रपती शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में छत्रपती शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व का विद्यार्थियों को परिचय हो और उन्हें ऐतिहासिक परंपरा का जतन करने की प्रेरणा मिले और विद्यार्थियों में जागृकता आए इस उद्देश्य को लेकर 55 बाय 10 फुट की भव्य दिव्य भवानी तलवार वेस्टेज सामान से तैयार की गई थी.
शिवसृष्टी की इस अदभुत रचना किए जाने पर ऐतिहासिक परंपराओं का जतन करने वाली व भारतीय कला संस्कृती का कला के माध्यम से प्रचार करने वाली विदर्भ कला शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष व शाला के मुख्याध्यापक आशीष देशमुख, कला शिक्षक श्रीकांत कालबांडे का महाराष्ट्र राज्य कला शिक्षक महासंघ से सलंग्न विदर्भ कला शिक्षक महासंघ की ओर से सत्कार किया गया.
इस अवसर पर कला शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद इंगोले, जिलाध्यक्ष संजय श्रीखंडे, जिला सचिव अभय गादे, उपाध्यक्ष अमोल देशपांडे, मुकेश वसमतकर, वैभव काले, शहर अध्यक्ष निलेश मुदावने, जेष्ठ सलाहाकार एस.आर. पाटिल, नरेंद्र सुकलकर, गणेश वनवे, महिला प्रकोष्ठ संगठक किरण काले, अनिल लांडे, विलास शिरसाट, चंदन राठोड, शक्ति वानखडे, राजेश डिगवार उपस्थित थे.