अमरावती
पितृ दिवस के उपलक्ष्य में परिवार के वरिष्ठों का किया सम्मान
जय अंबा गार्डन सिटी नवसारी का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – जय अंबा गार्डन सिटी नवसारी में जागतिक पितृ दिवस के उपलक्ष्य में परिवार के जेष्ठ व्यक्तियो के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. सम्मान समारोह की अध्यक्षता रमेशराव ठोसर ने की तथा उद्घाटन कल्पना बुरंगे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर उदयकुमार राउत, प्रा. विजयराव निशाने, उद्योजक निलेश ठाकरे उपस्थित थे.
जय अंबा गार्डन सिटी यहां हर साल अनेक सांस्कृतिक पारिवारिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें सभी परिवार के सदस्यों का सहभाग रहता है. हर साल पितृ दिन का भी आयोजन किया जाता है. रविवार को पितृ दिन के उपलक्ष्य में अंबा गार्डन सिटी में जेष्ठ परिवार के सदस्यों का उनके परिवार की ओर से सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन राजेश राउत ने किया तथा आभार प्रा. किशोर तायडे ने माना.