अमरावती

मनपा शालाओं में नियुक्त होंगे 20 क्रीडा शिक्षक

शारीरिक शिक्षा के लिए पहली बार ही होगी इतने शिक्षकों की नियुक्ति

अमरावती /दि.15– मनपा शालाओं में भी अब दिनोंदिन शिक्षा के दर्जे में सुधार हो रहा है. पहले अंग्रेजी माध्यम के क्लास शुरु किए गए. उसके बाद नर्सरी के केजी-2 तक भी क्लास शुरु हुए अब पहली बार ही मनपा शालाओं में 20 शारीरिक शिक्षकों की (क्रीडा शिक्षक) की नियुक्ति की जाएंगी. जिसके कारण मनपा शाला की विद्यार्थियों को तंत्रशुद्ध रुप से सभी प्रकार के व्यायाम, योगासन, मैदानी व इंडोअर खेलों की शिक्षा मिलेगी.
आज तक मनपा शाला के अन्य विषयों के शिक्षक, अतिरिक्त शिक्षक विद्यार्थियों को जैसे-तैसे खेल की शिक्षा दिया करते थे, किंतु मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीक, अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड, शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजिक तथा प्रणाली व्यवस्थापक अमित डेंगरे की कल्पकतासे मनपा शाला में अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति करने का विचार सामने आया तथा इस प्रस्ताव को मनपा आयुक्त ने भी मान्यता दी. अन्य शालाओं के विद्यार्थियों की तुलना में मनपा शाला के विद्यार्थी कहीं भी पीछे न रहें, बिल्कुल खेलों में भी पीछे न रहें, उन्हें भी राज्य के शालेय शिक्षा व क्रीडा विभाग द्बारा ली जानेवाली जिला, विभाग व राज्यस्तरीय स्पर्धाओं में सहभागी होने का अवसर मिले, इस उद्देश्य से शारीरिक शिक्षकोें की नियुक्ति करके उनके द्बारा उत्तम खिलाडियों का निर्माण किया जाएगा. उत्कृष्ट खिलाडी उत्तम विद्यार्थी भी होता है. खेलों के कारण उनका शारीरिक, मानसिक व सर्वांगिण विकास होता है. इस बात की जानकारी मनपा अधिकारियों को भी हुई है, क्योंकि किसी भी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन के बिना पिछले वर्ष मनपा शाला के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में चमक दिखाई, यह ताजा उदाहरण है, यह देखकर ही पहली बार मनपा शालाओं में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति करने का सराहनीय निर्णय लिया गया.
* सभी दृष्टि से शालाओं में होगा सुधार
शिक्षा का दर्जा सुधारने के प्रयास शुरु रहने के चलते ही खेल, व्यायाम, योगासन भी विद्यार्थियों को अचूक रुप से आने चाहिए, उन्हें विशेषज्ञ क्रीडा शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलना चाहिए. अब शहर की मनपा शालाओं में से भी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय खिलाडियों का निर्माण हो, इसी उद्देश्य से शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र ही की जाएंगी.
– हर्षल गायकवाड, अतिरिक्त आयुक्त, मनपा.

Back to top button