अमरावतीमहाराष्ट्र

हुडा परिवार ने मनाई सिमरत की लोहडी

एक दूसरे को दी शुभकामना

बडनेरा/ दि. 14– स्थानीय हुडा परिवार ने इस बार लोहडी धूमधाम से मनाई. हुडा परिवार ने अपनी परंपरा और संस्कृति को संजोते हुए सिमरत की पहली लोहडी को हर्षोल्लास के साथ परिवार और मित्रों के बीच मनाई.
सिमरत संघ की पहली लोहडी मनाने के लिए विशेष तौर पर तैयारियां की गई थी. शाम को परिवार के सभी सदस्यों ने अग्नि के चारों और परिक्रमा की व तिल, गुड, मूंगफली और रेवडी अर्पित की. लोहडी के गीतों और नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. हुडा परिवार की इस खास लोहडी में स्थानीय समाज बंधुओं ने भी हिस्सा लिया और इस मौके पर उपस्थित परिवारों ने एक दूसरे से अपने अनुभव सांझा किए और बताया कि कैसे यह त्यौहार नई पीढी के लिए पारंपरिक मूल्यों को सिखाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है. लोहणी के इस जश्न में सभी ने मिलकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया और एक दूसरे को लोहडी की शुभकामना दी. इस समय हुडा परिवार, सलूजा परिवार, अरोरा परिवार, पोपली परिवार, बग्गा परिवार, छाबडा परिवार, मोगा परिवार, गांधी परिवार, राहल परिवार के साथ मित्र परिवार भी उपस्थित थे.

Back to top button