बडनेरा स्टेशन के वाहन पार्किंग स्थल पर गुंडागर्दी
मनमाने तरीके से ग्राहकों से वसूले जाते है पैसे
जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज
अमरावती/ दि. 26- बडनेरा रेलवे स्टेशन के जुनीबस्ती साईड के पार्किंग स्थल पर दुपहिया वाहन चालकों से गुंडागर्दी कर दोगुना किराया वसूल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में चंदू सजनमल सोजतिया व्दारा बडनेरा जीआरपी थाने में दर्ज की गई शिकायत पर पार्किंग इंचार्ज बबलू यादव के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबकि रविवार 25 दिसंबर को अमरावती शहर के पन्नालाल नगर निवासी चंदू सोजतिया (62) यह किसी काम से बडनेरा रेलवे स्टेशन पर आये थे. उन्होंने जुनीबस्ती की तरफ से रेलवे पार्किंग में दोपहर 1.45 बजे के दौरान अपनी दुपहिया खडी रखी थी. स्टेशन से वापस लौटने पर पार्किंग से अपना वाहन निकालने पार्किंग पर तैनात व्यक्ति को रसीद देकर पार्किंग शुल्क के 5 रुपए दिये तो उस व्यक्ति ने 10 रुपए की मांग की. जब वहां लगे फलक पर नजर दौडाई तो दुपहिया वाहन का किराया 5 रुपए लिखा हुआ था. इस बारे में पार्किंग इंचार्ज से बातचीत की गई. तब वह गुंडागर्दी पर उतारु हो गया और चंदू सोजतिया के साथ तू-तू, मैं-मैं करने लगा. इस व्यक्ति ने अपना नाम बबलू यादव बताया. पार्किंग इंचार्ज की इस गुंदागर्दी और मनमानी से संतप्त हुए चंदू सोजतिया ने बडनेरा जीआरपी थाना पहुंचकर बबलू यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में यह भी कहा गया कि, पांच रुपए की बात को लेकर कोई भी पुलिस में शिकायत करने आना नहीं चाहता, लेकिन इसी कारण ऐसे लोगों की गुंडागर्दी बढती है और लोगों से दुगुने पैसे वसूले जाते हेै. ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए उनपर कडी कार्रवाई होना आवश्यक है. रेलवे पुलिस ने धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की.