अमरावती/दि.4- राजापेठ अंडरपास के नजदीक कुशु ढाबा के पास दो गुटों में झगडा झंंझट हो गई. इसमें एक दूसरे के विरुद्ध थाने में शिकायत की गई. पुलिस ने एक पक्ष के छह लोगों और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. इस परिसर के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में अवैध धंधों के कारण गुंडागर्दी बढ रही हैं. नामजद आरोपियों में अनूप अग्रवाल, सोन्या चांदूरकर, विक्की थेटे, मनोज अग्रवाल, गब्बर उर्फ गणेश कुरोटिया का समावेश है.
एक शिकायत पूजा गणेश कुरोटिया ने दर्ज कराई है. जिसके अनुसार उसका पति कुरोटिया राजापेठ अंडरपास के पास आया तो आरोपी से उसका झगडा हुआ. कुरोटिया ने उसे सोमवार को तेरी पुलिस में शिकायत करता, ऐसा कहा. जिससे आरोपी अनूप अग्रवाल ने उसके सिर पर वार किया. सोन्या चांदूरकर ने भी मारपीट की. आरोपियों ने गैर कानूनी मंडली जमा कर घातक शस्त्र हाथों में लेकर पति को जबरन वैगनआर कार में डालकर छत्री तालाब रोड पर जंगल में ले जाकर लोहे की रॉड से लहूलुहान करने का आरोप पूजा कुरोटिया ने पूलिस शिकायत में किया है. शिकायत के अनुसार जख्मी अवस्था में गणेश कुरोटिया को वहीं छोड दिया गया था. पुलिस ने आरोपी अनूप, सोन्या, मनोज, विक्की और दो अन्य पर दफा 326, 364, 143, 147, 148, 149 के तहत अपराध दर्ज किया है. आगे जांच उपनिरीक्षक सागर ठाकरे कर रहे हैं. दूसरी शिकायत सुधीर मोहड ने गब्बर उर्फ गणेश कुरोटिया के विरुद्ध दी है. जिसके अनुसार सुधीर मोहड अपनी बाइक से जा रहा था. राजापेठ अंडरपास के पास भीड दिखाई दी. वहां आरोपी गणेश उसके पास आया और यहां क्यों रुका पूछते हुए गालीगलौच की. फिर हाथ से लोहे की रॉड से सुधीर के कान पीछे सिर पर गंभीर वार कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने 326, 504 के तहत अपराध दर्ज किया है.