अमरावती

आशा व गट प्रवर्तकों की हडताल स्थगित

स्वास्थ्य विभाग ने दिया लिखित आश्वासन

अमरावती दि.18 – आशा व गट प्रवर्तकों के पिछले चार महीनों से प्रलंबित मानधन दो दिनों के भीतर अदा किए जाने को लेकर किया गया काम बंद आंदोलन स्थगित कर दिया गया है. आयटक से संलग्न महाराष्ट्र राज्य आरोग्य विभाग आशा व गट प्रवर्तक संगठना के जिला सचिव प्रफुुल्ल देशमुख व्दारा यह जानकारी दी गई. जिसमें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व्दारा दिए गए आश्वासन की पूर्तता नहीं की गई तो पुन: आंदोलन किया जाएगा. चार महीनों से मानधन न मिलने की वजह से गट प्रवर्तकों व आशा वर्करों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है.
मानधन की मांग को लेकर 14 फरवरी से कामबंद आंदोलन किया गया था. आंदोलन के पश्चात जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने आंदोलनकर्ताओं को लिखित पत्र देकर उनका बकाया मानधन दो दिनों के भीतर दिए जाने के आदेश जारी किए. जिसमें जिले भर की आशा व गट प्रवर्तको ने गुरुवार को अपना आंदोलन स्थगित किया और कहा कि दो दिनों के भीतर मानधन नहीं दिया गया तो पुन: आंदोलन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button