विश्व कैंसर डे निमित्त ‘होप राइड’ साइकिल रैली 4 को
गीताई हयुमन वेलफेयर असोसिएशन, आयएमए सहित अनेक संगठनाओं का संयुक्त आयोजन
अमरावती/ दि. 1– वैश्विक कैन्सर दिन के निमित्त जनजागृति करने के लिए 4 फरवरी को सुबह 7 से 9 इस समय में गीताई हयुमन वेलफेयर असोसिएशन, रोटरी क्लब अमरावती मिडटाउन, आयएमए अमरावती, अमरावती स्त्री रोग व प्रसूति शास्त्र विशेषज्ञ संगठना, इंडियन डेंटल असोसिएशन, अमरावती आयुर्वेद शाखा व्यासपीठ, अमरावती जेसी आय, अमरावती गोल्डन जेसी आय, अमरावती गोल्डन प्रिन्सेस अमरावती जेसीज सेंच्युरियन के संयुक्त तत्वावधान में युवा कैन्सर विशेषज्ञ डॉ. रोहित मुंधडा की पहल पर ‘होप राईड’ सायकल रैली का आयोजन किया गया है.
इस साइकिल रैली का मुख्य मकसद जनमानस में कैन्सर प्रतिबंध, जल्द से जल्द निदान, योग्य उपचार इस विषय पर जागरूकता करना, निरोगी जीवनशैली के महत्व का प्रसार करना, कैन्सर के मरीजों का मनोधैर्य बढाना, जनसहयोग से कैन्सर जैसी बीमारियों का सामना करने प्रोत्साहन देना आदि है.
अमरावती बस स्थानक रोड गीताई नर्सिंग होम में गीताई कैन्सर सेंटर के युवा कैन्सर सर्जन डॉ. रोहित ओमप्रकाश मुंधडा का अमरावती कैन्सर मुक्त करने का संकल्प हैं. नागरिकों को इस साइकिल रैली में बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन किया गया है. यह साइकिल रैली गिताई नर्सिंग होम से सुबह 7 बजे निकलेगी. जो बस स्टैंड रोड, चपराशीपुरा चौक, वेलकम पाइंट, पंचवटी चौक, गाडगेनगर चौक, शेगांव नाका, विलासनगर रोड, पटरीपुरा चौक, राजकमल चौक, राजापेठ, दस्तुरनगर चौक, जुना बियानी चौक से होते हुए आयएमए हॉल पर 8.30 बजे पहुंचकर समाप्त होगी. करीबन 15 मिनट पूर्व 4 फरवरी को रैली के लिए उपस्थित रहने और अधिक जानकारी व पंजीयन के लिए 9975094361 अथवा 9970788039 पर संपर्क करने का आवाहन डॉ. रोहित मूंधडा ने किया है.