आशा, अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयत्न
पूज्य कंवर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सबलानी का कहना

* स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधाओं पर बल
* समाज सुधार के भी होंगे समवेत प्रयास
अमरावती/दि.7-पूज्य पंचायत कंवर नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष सबलानी ने कहा कि, समाज के लोगों ने बडी आशा और अपेक्षाओं के साथ चुना है, उन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हमारी समस्त कार्यकारिणी का प्रयास होगा. निश्चित ही समाज की विभिन्न समस्याओं पर और समय पर आनेवाली दिक्कतों को दूर करने का पूज्य पंचायत हमेशा की तरह प्रयत्न करेंगी. हाल के वर्षों में बढ आयी कुछ गलत परंपराओं को दूर किया जाएगा. पंचायत विवाह समारोह में बारात के स्वागत, मुकुट बंधन सहित सभी रस्मों को समय पर पूर्ण करने की परिपाटी कायम रखेंगी. सबलानी आज दोपहर उनके निवास एसएसडी विला पर अमरावती मंडल से बातचीत कर रहे थे. इस समय नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष जगदीश छतवानी और श्रीमती करूणा संतोष सबलानी मौजूद थी. अध्यक्ष चुने जाने से सबलानी को बधाई और शुभकामना के लगातार फोन व संदेशे प्राप्त हो रहे थे. इस बीच उन्होंने अमरावती मंडल से संक्षिप्त वार्तालाप किया.
* शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर जोर
संतोष सबलानी ने कहा कि, पूज्य पंचायत पर अध्यक्ष चुना जाना निश्चित ही गौरव की बात है. समाज के लोगों ने उन्हें सेवा के योग्य माना, यह अवसर दिया इसके लिए वे समाज के बडे कृतज्ञ हैं. उन्होंने कहा कि, पंचायत के अनेकानेक दायित्व को पूर्ण करने के साथ उनका प्रयत्न शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष योगदान का है. बच्चों को पढाई के भरपूर अवसर मिलने चाहिए. वे पंचायत के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा हेतु स्कॉलरशीप और अन्य रूप से सहायता के हिमायती है.
* स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यक
पूज्य पंचायत अध्यक्ष सबलानी ने कहा कि, अनेक वर्षों से सामाजिक क्षेत्र से जुडे हैं. वे बिजीलैंड व्यापारी असो. के भी अध्यक्ष है. ऐसे में देखा गया कि बीमारियां भयंकर रूप लेती है. कई बार गृहस्वामी को कोई दुर्धर रोग जकड लेता है तो परिवार आर्थिक परेशानी में आ जाता है. पंचायत के माध्यम से ऐसे मामलों में मेडिकल सेवाओं को उपलब्ध करवाने पर उनका बल रहेगा.
* भव्य दरबार साहिब का निर्माण
कंवर नगर रोड पर नवजीवन मेडिकल के पास पंचायत की चार हजार वर्गफीट जमीन है. वहां भव्य दरबार साहिब के निर्माण की पंचायत की सोच को साकार करने का प्रयत्न होगा. चार मंजिला भवन में मंदिर के साथ ही समाज के लोगों हेतु विविध सुविधाएं निश्चित ही रहेगी.
* जागरूकता पर जोर
संतोष भाई सबलानी ने बताया कि, उनके परिवार में माताजी शीलादेवी, पत्नी करूणा देवी दोनों पुत्र विशाल और राम सबलानी है. दोनों पुत्र उनके बिजीलैंड स्थित प्रतिष्ठान दुल्हेराजा को संचालित करने में संतोष सबलानी की सहायता करते हैं. पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि, सभी के मत (विचार) लेकर समाज सुधार के प्रयत्न होंगे. इन दिनों देखा गया है कि, लडके-लडकियों के विवाह संबंधों में बडी बाधा आ रही है. इसके लिए समाज के लोगों को एक जाजम पर बैठकर निर्णय करने होंगे. समाज के निर्णय सभी बंधु-भगिनी को मान्य होने चाहिए. उसी प्रकार समाज की कुछ श्रेष्ठ परंपराओं के जतन का भी प्रयत्न होना चाहिए.
* समय पर कार्यक्रम होते
पूज्य पंचायत के नए अध्यक्ष सबलानी ने कहा कि, कंवर नगर पंचायत की सभी आयोजनों को समय पर करने की परंपरा कायम रहेगी. विवाह समारोह में बारात का स्वागत, मुकुट बंधन और अन्य कायर्र्क्रम घोषित समय पर पंचायत के सरपंच और पंच लोग संपन्न कराते है. यह परिपाटी कायम रहेगी.
* विवाहों पर अनाप-शनाप खर्च
सबलानी ने कहा कि, हाल के वर्षों में विवाह आयोजनों पर अनाप-शनाप खर्च होते देखा जा रहा है. वे समाज के लोगों से चर्चा कर फिजूल खर्ची रोकने के हिमायती है. समाज इस बात को सकारात्मक रूप से लें तो बेहतर रहता है. समारोह में खर्च की नाहक होड से बचना चाहिए.