
* रविवार को हैं गुढी पाडवा
* सोने के रेट कम होेने के आसार अत्यल्प
अमरावती/ दि. 24 – हिन्दू नववर्ष गुढी पाडवा के मुहूर्त पर स्थानीय सराफा सहित कपडा, उपकरण, यूटेन्सिल, वाहन आदि मार्केट में ग्राहकी की उम्मीदें बढी है. सराफा में हलचल नहीं समान रहने की जानकारी बाजार सूत्र दे रहे हैं. यह भी जानकारों ने बताया कि 88-89000 प्रति 10 ग्राम की रेट में चल रहे सोने के दाम में हाल फिलहाल गिरावट की संभावना कम है. चांदी के रेट ने प्रति किलो 1 लाख का आंकडा प्राप्त कर लिया है. बता दे कि आगामी रविवार 30 मार्च को पाडवा है.
ऑर्डर्स कम, तैयार माल ले जाते
सराफा मार्केट के प्रमुख व्यापारियों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि अभी गहनों के ऑर्डर्स कम प्रमाण में रहते हैं. मार्केट का ट्रेंड बदला है. अब तैयार दागिने खरीदने की फैशन चल पडी है. पहले होता था कि ऑर्डर देकर गहने विशेषकर रत्न व नगों की अंगूठियां गुढी पाडवा के अवसर पर तैयार करवाई जाती थी. अब वह ट्रैंड कम हो गया है.
* रेट में बदल नहीं
सोेने और चांदी की कीमतों की बात करें तो सराफा व्यापारी असो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली ने कहा कि आज 24 कैरेट का भाव 89500 रूपए बोला जा रहा है. 22 कैरेट 85 हजार बोला जा रहा है. चांदी के दाम प्रति किलो 1 लाख रूपए हो गये हैं. भंसाली ने बताया कि दोनों ही कीमती धातुओं के रेट में अभी बहुत फर्क नहीं रहनेवाला. यह संभावना उन्हें लगती है. सोने में 500 या हजार रूपए का करेक्शन आ सकता है. कुछ दिनों में फिर वही रेट हो जाते हैं.
निवेशकों के ऑर्डर
पीवर सोने के बाट और टुकडे खरीदने की ओर निवेशकों का झुकाव बढ रहा है. वे लोग पाडवा के मौके पर खरीदी के लिए बुकिंग करवा रहे हैं. किंतु बीते वर्षो की तुलना में यह बुकिंग काफी सीमित हैं. बाजार सूत्रों ने बताया कि केवल कुछ शोरूम में ग्राहक आ रहे हैं. सराफा में तुलना में हलचल अत्यल्प हैं. चांदी के गहनों और यूटेन्सिल की विक्री पाडवा पर बडी मात्रा में होने की संभावना एक प्रमुख फर्म के संचालक ने व्यक्त की.