अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रॉपर्टी अफेन्स दर्ज आरोपियों की कुंडली निकाली जाएगी

सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने अधिकारी और सभी थानो के डीबी इंचार्ज की ली बैठक

* आठ दिन में सभी नामजद प्रॉपर्टी ब्रोकरो की जानकारी प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
अमरावती/दि.09– शहर में मृतको के नाम रही प्रॉपर्टी फर्जी दस्तावेज बनाकर उसकी बिक्री करने का गोरखधंधा चलता रहने की बात उजागर होते ही पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज पुलिस उपायुक्त, एसीपी और सभी थानों के डीबी इंचार्ज और कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें प्रॉपर्टी अफेन्स मामले में नामजद ब्रोकरो की संपूर्ण कुंडली तैयार कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है.

पिछले कुछ दिनों में अमरावती में मृतको के नाम की प्रॉपर्टी के फर्जी कागजपत्र तैयार कर उसकी बिक्री करने के मामले प्रकाश में आए है. प्रॉपर्टी अफेन्स के मामले दर्ज होने के बाद शहर में ऐसी प्रॉपर्टी की बिक्री करनेवाला गिरोह सक्रीय रहने की बात सामने आई है. जिससे कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकर भी जुडे हुए है. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आज पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गणेश शिंदे, चारो एसीपी, सभी पुलिस स्टेशन के डीबी इंचार्ज और जवानो की पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक हुई. इस बैठक में प्रॉपर्टी बाबत दर्ज मामलो पर गहन चर्चा हुई. ऐसे प्रकरणो में नामजद आरोपियों की संपूर्ण कुंडली तैयार करने के निर्देश पुलिस आयुक्त ने सभी डीबी इंचार्ज को दी है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त ने ऐसे आरोपी ब्रोकरो की आवक के सोर्स क्या है, उनके दोस्त कौन है, परिवार में कितने सदस्य है, वर्तमान में क्या कर रहे है और उनके पास कितने मोबाईल नंबर है. इस बाबत संपूर्ण जानकारी निकालकर उनकी कुंडली तैयार करने के निर्देश दिए है. यह संपूर्ण जानकारी एक सप्ताह के भीतर तैयार कर उसे प्रस्तुत करने के निर्देश पुलिस आयुक्त द्वारा दिए गए है. आगामी दिनों में इस तरह के जालसाज प्रॉपर्टी ब्रोकरो पर गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button