अमरावतीमहाराष्ट्र

चांडस के पास भीषण दुर्घटना, दो मृत, 5 घायल

दुर्घटना में कार हुई चकनाचूर

शिरपुर/दि. 3– धाडपिंपरी से चांडस के दौरान कार और मालवाहक ट्रक की आमने-सामने भिडंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना 30 नवंबर की रात 10 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शिरपुर थाना क्षेत्र में आनेवाले धारपिंपरी से चांडस के दौरान राज्य महामार्ग पर 30 नवंबर की रात 10 बजे के दौरान नेतनसा के साथ व्यक्ति इर्टिका गाडी क्रमांक एमएच 05-बीएस-6692 से सफर कर रहे थे. तब बीच रास्ते में चाडस से धारपिंपरी के दौरान मालेगांव की तरफ आ रहा मालवाहक ट्रक क्रमांक एमएच 40-सीडी-5966 के साथ दोनों वाहनों की आमने-सामने भिडंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, मालवाहक ट्रक के दोनों चक्के टूटकर गिर गए और कार चकनाचूर हो गई. इस भीषण दुर्घटना में दत्ता नत्थू बाजड (38), अशोक भिवसन बाजड (65) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकी 5 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही शिरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. मामले की जांच शिरपुर पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button