
* रील बनाता था 22 साल का हितेश
जलगांव/ दि. 28- सोशल मीडिया पर रील अपलोड करनेवाले पुत्र की प्रताडना से तंग आकर एरंडोल में एक व्यक्ति ने पुत्र को यमलोक पहुंचा दिया. फिर खुद भी फांसी लगा ली. उसका नाम विठ्ठल पाटिल है. मारे गये बेटे का नाम हितेश पाटिल है. गुरूवार को घटना उजागर होने के बाद यहां खलबली मची.
बताया गया कि एरंडोल के भावरखेडा के मूल निवासी पूर्व सैनिक विठ्ठल पाटिल अभी यहां वृंदावन नगर में रहते हैं. उनका बेटा हितेश पिता से अलग रहता था. उसे रील बनाकर समाज माध्यमों पर अपलोड करने का शौक था. विठ्ठल पाटिल ने बेटे की मारपीट और प्रताडना से तंग आकर रस्सी से गला दबाकर हितेश की हत्या कर दी. फिर खुद भी फांसी लगा ली. उनकी जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है. गांव के नाले के पास हितेश का शव बरामद हुआ.