धारणी बुरडघाट मार्ग पर भीषण हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत
ट्रक ने ट्रिपल सीट दुपहिया वाहन को मारी जोरदार टक्कर, तीसरे युवक की हालत गंभीर, अमरावती रेफर
* कांडली निवासी थे तीनों युवक, दुपहिया पर सवार होकर जा रहे थे धारणी से बुरडघाट की ओर
परतवाडा /दि.2- गत रोज वर्ष 2024 की आखिरी रात कांडली निवासी दो युवकों के लिए उनके जीवन की अंतिम रात रही. जब धारणी बुरडघाट मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रिपल सीट जा रहे युवकों की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल हुआ. जिसे इलाज के लिए तुरंत ही इलाज के लिए तुरंत ही अमरावती रेफर किया गया. जहां पर उसकी स्थिति बेहद गंभीर रहने की जानकारी सामने आयी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कांडली निवासी विवेक कडू (21), विक्रम चव्हाण (15) व कुणाल नांदगांवकर नामक तीन युवक अपनी दुपहिया पर ट्रिपल सीट सवार होकर धारणी बुरडघाट मार्ग से होकर गुजर रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमएच-27/पीएक्स-9292 ने इस ट्रिपल सीट दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. यह भिडंत इतनी भीषण थी कि, विवेक कडू व विक्रम चव्हाण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं कुणाल नांदगांवकर गंभीर रुप से घायल हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही परतवाडा पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा बुरी तरह घायल कुणाल नांदगांवकर को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही घटनास्थल का पंचनामा करते हुए दोनों शवों के पोस्टमार्टम हेतु उपजिला अस्पताल में भिजवाया गया. इस मामले में परतवाडा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 106 व 185 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.