अमरावती

नांदूरा पुल पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 4 घायल

मृतकों में दो सगी बहनों और उनके मामा का समावेश

* तेज रफ्तार मिक्सर ट्रक ने उडाया ऑटो रिक्षा को

अमरावती/दि.28– बीती रात 7.30 से 8 बजे के दौरान कठोरा से चांदूर बाजार मार्ग पर नांदूरा स्थित घुमावदार रास्ते पर तेज रफ्तार मिक्सर ट्रक ने एक ऑटो रिक्षा को जबर्दस्त टक्कर मार दी. जिसके चलते ऑटो में सवार होकर विवाह समारोह में जा रहे परिवार की दो सगी बहनों सहित उनके मामा की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. सभी घायलों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के नाम प्रज्ञा सहदेव वाकोडे (19), पूजा सहदेव वाकोड (16) तथा पद्माकर देविदास दांडगे (50, तीनों चिंचोली काले निवासी) बताये गये है. वहीं इस हादसे में सहदेव वाकोडे (52), फुलवंता वाकोडे (49), करुणा वाकोडे (17) व रंजीता गौतम दांडगे (40, सभी चिंचोली काले निवासी) घायल हुए है.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चिंचोली काले गांव में रहने वाले वाकोडे व दांडगे परिवार के 7 सदस्य चांदूर बाजार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने हेतु ऑटो में सवार होकर जा रहे थे. लेकिन रास्ते में नांदूरा स्थित पुल के पास एक मिक्सर ट्रक ने उनके ऑटो को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. जिन्हें तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों ने पुजा वाकोडे, प्रज्ञा वाकोडे व पद्माकर दांडगे को मृत करार दिया. वहीं अन्य 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती करते हुए उनका इलाज शुरु किया गया. यह हादसा इतना भीषण था कि, कांक्रिट मिक्सर ट्रक द्वारा मारी गई टक्कर के चलते ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. जिसके बाद ऑटो मिक्सर ट्रक भी रास्ते के किनारे रहने वाले बैरिकेट को तोडकर उलट गया.

इस हादसे की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, एसीपी पूनम पाटिल, अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक आसाराम चोरमले तथा वलगांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी थानेदार निलेश करे तुरंत ही दल-बल सहित मौके पर पहुंचे तथा राहत व बचावकार्य शुरु किया गया.

* इसी स्थान पर पहले भी हो चुके है हादसे
उल्लेखनीय है कि, कठोरा से चांदूर बाजार मार्ग पर नांदूरा गांव के पास रहने वाला पुल सर्पीले आकार वाला है और इस पुल पर दो घुमावदार मोड है, जिसके चलते यहां पर इससे पहले भी प्राणांतिक हादसे घटित हो चुके है. साथ ही बीती रात भी इस पुल के घुमावदार मोड पर भीषण हादसा हुआ. जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. क्षेत्रवासियों द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों के समक्ष इससे पहले कई बार इस पुल को सीधा व व्यवस्थित करने की मांग की जा चुकी है. परंतु जनप्रतिनिधियों ने आज तक इस विषय को कभी गंभीरता से लिया ही नहीं, ऐसा आरोप भी नांदूरा गोववासियों द्वारा लगाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button