‘समृध्दि’ पर भीषण हादसा, अमरावती के तीन लोगों की मौत
मृतकों मेें इनकम टैक्स ऑफिसर आलम हुसैन सहित सादल काजी व आरिफ खान का भी समावेश
– मालेगांव के निकट रिधोरा इंटरचेंज पॉइंट पर हुआ भीषण सडक हादसा
– खडे ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार सैलेरो कार, नींद की झपकी के चलते दुर्घटना
* हज यात्रियों को छोडकर मुंबई से अमरावती की ओर आ रहे थे तीनों लोग
– हादसे की खबर मिलते ही पैराडाइज कॉलनी परिसर में शोक की लहर
– परिजन हुए मालेगांव के लिए रवाना, मृतको के शव रखे गये मालेगांव के ग्रामीण अस्पताल में
अमरावती/वाशिम / दि. 3- वाशिम जिले की मालेगांव तहसील अंतर्गत े रिधोरा गांव के पास स्थित समृध्दि एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज पाइंट पर आज सुबह घटित भीषण सडक हादसे में अमरावती के पैराडाइज कॉलनी निवासी आयकर अधिकारी आलम हुसैन सहित सादल काजी व आरिफ खान की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मुंबई से अमरावती की ओर आ रहे इन तीनों लोगों की तेज रफ्तार मारूति सुजुकी सैलेरो कार सडक किनारे खडे ट्रक से पीछे से जा टकराई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाए जाने के बाद दम तोडा. तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मालेगांव के ग्रामीण अस्पताल में रखा गया है. जहां पर अमरावती से उनके रिश्तेदार यह खबर मिलते ही पहुंच गये.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय पैराडाइज कॉलनी में रहनेवाले आयकर अधिकारी आलम हुसैन मो. सादिक (40, पैराडाइज कॉलोनी) अपने दोस्त व संतरा व्यवसायी आरिफ खान उर्फ गुड्डू भाई (38, पैराडाइज कॉलोनी) तथा एमआयडीसी में कारखाना चलानेवाले शादाब रहीम काजी (45, पैराडाइज कॉलोनी) के साथ अपने कुछ परिचितों को हज यात्रा पर रवानकी हेतु छोडने के लिए परसों ही अपनी मारूति सुजुकी सैलेरो कार लेकर मुंबई रवाना हुए थे और कल अपने परिचितों को मुंबई एयरपोर्ट पर बिदाई देने के बाद ये तीनों लोग कल देर रात अपनी कार के जरिए वापसी की यात्रा पर निकले तथा उन्होंने वापसी हेतु समृध्दि एक्सप्रेस वे का रास्ता चुना. लेकिन आज तडके जैसे ही यह कार मालेगांव तहसील के पास स्थित रिधोरा इंटरचेंज पाइंट के पास पहुंची. तो कार चला रहे व्यक्ति को नींद की झपकी आ गई और यह कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे ट्रक क्रमांक एमएच-15/जेसी-9695 को पीछे से जाकर भीड गई. जिसके चलते कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये तथा दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज हेतु भरती कराए जाने के बाद दम तोडा. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची महामार्ग पुलिस एवं मालेगांव पुलिस ने कार में से मिले दस्तावेजों के आधार पर तीनों मृतको की शिनाख्त आलम हुसैन, शादाब काजी व आरिफ खान के तौर पर की. साथ ही अमरावती में रहनेवाले इनके परिजनों को इस बारे में सूचित किया गया. जिसके चलते पैराडाइज कॉलोनी परिसर में जबर्दस्त शोक की लहर व्याप्त हो गई. साथ ही तीनों मृतकों के परिजन तुरंत ही मालेगांव के लिए रवाना भी हुए. समाचार लिखे जाने तक मालेगांव के ग्रामीण अस्पताल में तीनों मृतको के शवों पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी थी. जिसके बाद तीनों शवों को मालेगांव से अमरावती लाया जायेगा.