अमरावती

अकोला-अमरावती मार्ग पर कार का भीषण हादसा

एक युवा इंजीनियर की मौत, तीन शिक्षक गंभीर रुप से घायल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – दर्यापुर से अकोला रोड पर आनेवाले गोडेगांव के नजदीक कार का टायर फटने से हुए भीषण हादसे में एक युवा इंजीनियर की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि तीन शिक्षक गंभीर रुप से घायल हुए है. हादसे में मृत युवा इंजीनियर अकोट का रहने वाला है जबकि हादसे मे घायल तीनों शिक्षक अकोला के अकोट फैल के रहने वाले बताए गए है.
मिली जानकारी के अनुसार अकोट के रहने वाला युवा इंजीनियर जकी असद खान अपने सहयोगी शिक्षक साथी जाहिद खान, नावेद हनीफ और सुफियान खान के साथ अकोला से अमरावती की दिशा में कार नंबर एमएच-30 एएफ 1150 से आ रहे थे. पता चला है कि तीनो शिक्षकों में से एक शिक्षक की एक्जाम अमरावती में बुधवार को होने वाली थी. जिसके चलते चारों कार से अकोला से निकले थे. तभी दर्यापुर तहसील के गोडेगांव के नजदीक कार का टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से जा टकराई. इस हादसे में जकी असद खान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य तीन लोग घायल हुए है. हादसे में घायल तीनों शिक्षक अकोट फैल के बताए जा रहे है. घायलों को उपचार के लिए अकोला रैफर किया गया है.

Back to top button