अमरावती

गांव के पास लगी भीषण आग

चांदूर बाजार तहसील के तुलजापुर गढी की घटना

* गांववासियों ने आग पर काबु पाया, बडी अनहोनी टली
चांदूर बाजार/ दि.18– चांदूर बाजार तहसील के तुलजापुर गांव के करीब भीषण आग लगी. गांववासियों ने वक्त रहते आग पर काबु पाया. जिससे गांव में होने वाली बडी अनहोनी टल गई.
गांव से थोडी दूरी पर आग लगते ही गांववासी इकट्ठा हुए. परंतु सर्फाबाद से तुलजापुर गडी रोड के दोनों ओर लगी आग हवा के कारण तेजी से फैलने लगी. गांव की तरफ आग बढती देख उपस्थित लोगों ने खेती के बोरवेल से पानी का छिडकाव कर कडी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया. आग से किसी का नुकसान नहीं हो पाया. इस समय मुज्जर अहमद, शाबीर शहा, जावेद चौधरी, जमीर शेख, रेहान शहा, अयान, मनोज नागापुरे, सागर नागापुरे, ठाकरे, रवि नागापुरे, पांडे गोबाडे, शुभम वाघमारे आदि गांववासियों ने आग पर काबु पाने के लिए काफी मेहनत की.

Back to top button