अमरावतीमुख्य समाचार

उद्योजक प्रदर्शनी व सत्कार समारोह 7 से

महिलाओं द्वारा उत्पादित साहित्य की बिक्री हेतु तीन दिवसीय प्रदर्शनी

अमरावती/दि.4-हिम संस्था द्वारा महिलाओं के लिए स्वयं राष्ट्रीय महिला आर्थिक विकास अभियान उपक्रम चलाया जा रहा है. इस उपक्रम द्वारा महिलाओं को व्यवसाय प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है. महिलाओं द्वारा उत्पादित साहित्य को प्रदर्शित कर बिक्री हेतु 7, 8 व 9 अक्तूबर को तीन दिन की उद्योजक प्रदर्शनी का आयोजन वॉलकट कंपाऊंड स्थित धर्मदाय कॉटन फंड कमेटी में किया गया है. यह जानकारी आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में आयोजकों द्वारा दी गई.
इन तीन दिनों में विविध सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में स्वयंरोजगार करने वाली महिलाएं अपने उत्पादों को ग्राहक वर्ग तक रख पाएगी और उन्हें अपनी आय को बढ़ाने का मौका मिलेगा. इस समय स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय सामाजिक व आर्थिक विकास कार्यक्रम हेतु समाजसेवक चंद्रकुमार जाजोदिया विशेष मार्गदर्शन किया है. पत्रकार परिषद में डॉ. समीर शाह, डॉ. हसीना शाह, शिरीष खांडेकर आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button