नीलिमा टाके की नियुक्ति पर स्थगिति
शिक्षा उपसंचालक पद के लिए चल रही संगीत कुर्सी
* एक बार फिर शिवलिंग पटवे भी पद पर कायम
* कक्ष पर लगाया गया सील
अमरावती/दि.1 – एक वर्ष पहले शिक्षा उपसंचालक पद पर कार्यरत हुए शिवलिंग पटवे के स्थान पर शिक्षा बोर्ड की प्रभारी अध्यक्षा नीलिमा टाके की नियुक्ति की गई थी. लेकिन इस आदेश के खिलाफ शिवलिंग पटवे ने मैट में याचिका दाखिल की और मैट ने केवल तीन दिन के भीतर इस आदेश को स्थगिति दी. ऐसे में अब उपसंचालक पद पर शिवलिंग पटवे की नियुक्ति ही ग्राह्य मानी जाएगी और उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा उपसंचालक के कक्ष पर सील लगा दिया गया है.
बता दें कि, इससे पहले करीब 3 वर्ष तक नीलिमा टाके माध्यमिक की शिक्षाधिकारी थी और बीच में कुछ समय तक उन्हें संभागीय शिक्षा बोर्ड का जिम्मा सौंपा गया था. साथ ही उन्हें स्थित शिक्षा बोर्ड का प्रभार भी उनके पास ही था. ऐसे में पहले से ही अमरावती जिले में रहने के लिए आग्रही रहने वाली नीलिमा टाके की उपसंचालक पद के लिए फिल्डिंग शुरु थी और अंत तक 23 मई को उनकी शिक्षा उपसंचालक पद पर नियुक्ति का आदेश भी जारी हो गया. परंतु इस पद पर महज एक वर्ष पहले ही नियुक्त हुए शिवलिंग पटवे ने इस आदेश के खिलाफ मैट में याचिका दाखिल की और मैट ने इस आदेश को स्थगिति दी. जिसके चलते शिवलिंग पटवे ने एक बार फिर शिक्षा उपसंचालक के तौर पर अपना कामकाज शुरु किया. वहीं इस दौरान शिवलिंग पटवे को पुणे में एक मीटींग के लिए जाना था, ऐसे में उन्होंने पुणे रवाना होने से पहले अपने कक्ष के दरवाजे पर ताला लगाने के साथ ही उस पर सील भी ठोक दी. चूंकि अभी मैट का अंतिम निर्णय आना बाकी है. ऐसे में उपसंचालक पद को लेकर चल रही संगीत कुर्सी में कौन बाजी मारता है, इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.