अमरावती

आदिवासी मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार व सांस्कृतिक सम्मेलन

आदिवासी युवा क्रांति दल का उपक्रम

अमरावती-/ दि.6  स्थानीय पंचवटी चौक, नरसिंग कॉलेज स्थित मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागृह में आदिवासी युवा क्रांति दल व्दारा जिला स्तरीय आदिवासी मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार व सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व सहायक आयुक्त भीमराव खंडाते की अध्यक्षता में पूर्व प्राचार्य पुरुषोत्तम कुमरे के हस्ते किया गया.
इस वर्ष भी जिले के 2022 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा सामाजिक, सांस्कृतिक, क्रीडा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आदिवासी विद्यार्थी, छात्राएं, सामाजिक कार्यकर्ताओं का सत्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही आदिवासी क्रांति नागरी सहकारी पत संस्था का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के मंच पर स्वागताध्यक्ष के रुप में आदिवासी युवा क्रांति दल के संस्थापक रामेश्वर इवनाते, प्रमुख अतिथि के रुप में आदिवासी विकास विभाग के अपर आयुक्त सुरेश वानखडे, सहायक आयुक्त प्रिति बोंदरे, शिवानंद पेढेकर, प्रभारी उपसंचालक रजनी गिरडकर, पूर्व महापौर वंदना कंगाले, नागपुर के मधुकर उईके, थानेदार प्रमेश आश्राम, थानेदार मनोज वाढीवे, पूर्व उपायुक्त रमेश मावसकर, प्रशासन अधिकारी राजेश वरखडे, अजय धोडाम आदि उपस्थित थे. इस स्पर्धा परीक्षा व स्वयं रोजगार विषय पर राजेश वरखडे व लघु उद्योग व व्यवसायिक मार्गदर्शक विषय पर अजय धोडाम ने मार्गदर्शन किया. इस समय बडी संख्या में समाज बांधव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button