अमरावती

बोेंडे हॉस्पीटल में परिचारिकाओं का सत्कार

भारतीय मजदूर संघ का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – स्थानीय राजापेठ के हाय टेक मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल में कोरोना योध्दा परिचारिकाओं का सत्कार भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष, सचिव संजय राऊत, राजेन्द्र दौड, भामस के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकांत खानझोडे, बैंक कर्मचारी नेता अजय देशपांडे, हेमंत मस्करे आदि व्दारा किया गया. इस समय पूर्व कृषि मंत्री अनिल बोंडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम का नियोजन मनाली बोंडे ने संचालन अनिल मानकर ने किया. इस अवसर पर हायटेक के डायरेक्टर डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. स्वप्निल शिरभाते, रुचा साखरकर, अभिजीत सदवर्ती, अब्दुल कलाम, गजानन गव्हाले आदि उपस्थित थे.

Back to top button