अमरावती

गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार समारोह

कोष्टी विकास समिति का आयोजन

अमरावती/ दि. 25-स्थानीय हव्याप्र मंडल स्थित स्व. सोमेश्वर पुसदकर सभागृह में कोष्टी विकास समिति द्बारा विदर्भस्तरीय गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार समारोह का आयोजन हाल ही में किया गया था. समारोह की अध्यक्षता विनायक महाजन ने की तथा उद्घाटन गणपतराव उघडे के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर नाशिक के उद्योजक दिलीप देवांग उपस्थित थे.
सर्वप्रथम मान्यवरों के हस्ते आराध्य चौंडेश्वरी देवी की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई व दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन गणपतराव उघडे के हस्ते किया गया. उसके पश्चात प्रमुख अतिथियों का स्वागत कैलाश बेलसरे, प्रदीप घोडकर, जयंत दलाल ने देवी की प्रतिमा व पुष्प प्रदान कर किया. समाज के 10 वीं व 12 वीं में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार समिति द्बारा स्मृतिचिन्ह गुलाब का पुष्प व श्रीमद् भगवत गीता प्रदान कर किया गया.
इस अवसर पर 10 वीं की परीक्षा में 93.60 प्रतिशत अंक हासिल करनेवाली जान्हवी नांदुरकर, 93.20 अंक हासिल करनेवाले प्रियांशु पंड 92.20 अंक हासिल करनेवाले क्रमश: प्रदीप घोडकर, सुधीर धोत्रेे का जयंत दलाल के हस्ते तथा 12 वीं की परीक्षा में अनिकेत कालबांडे ने 88.67, भक्ती धोत्रे ने 85.17, गायत्री सदाफले ने 84.33 व क्रमश: मधुकर पिंगे, अविनाश खुरकटे का विधायक महाजन के हस्ते पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया.
समारोह में उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार व्यक्त किए और समिति द्बारा चलाए जा रहे विविध उपक्रमों की सराहना की. इस समय अंजनगांव, अचलपुर, वर्धा, वलगांव, मुंबई, दर्यापुर, काटपुर, परतवाडा, चांदुरबाजार, बडनेर, शिरजगांव के समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित थे. समारोह का संचालन सुधीर धोत्रे ने किया तथा प्रास्ताविक गिरीश पिंगे ने रखा व आभार श्याम मुरके ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने अविनाश खुरकटे, जयंत दलाल, कैलाश बेलसरे, श्याम मुरके, प्रदीप घोडकर, विजय धोत्रे, विनायक महाजन, हरिभाउ सातपुते, संजय पिंगे, गिरीश पिंगे, सुधीर धोत्रे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button