अमरावती

प्रकाश कांडलकर की सेवापूर्ति पर रहाटगांव में सत्कार

अमरावती / दि. 20-श्री राष्ट्रसंत शिक्षक कॉलनी रहाटगांव अमरावती निवासी तथा व जि.प.शाला पलसमंडल पंस.नांदगांव खंंडेश्वर में मुख्याध्यापक के रुप में येथे मुख्याध्यापक म्हणून कार्यरत असलेले प्रकाश कांडलकर हाल ही में सेवानिवृत्त हुए. उन्होंने अपने सेवा काल में मोर्शी, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर पं.स. की विविध शाला में उत्तम सेवा दी. प्रकाशराव कांडलकर के कार्यों का गौरव करने के लिए राष्ट्रसंत शिक्षक कॉलनी वासियों की ओर से सेवापूर्ति सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह की अध्यक्षता शिक्षक सहकारी बँक के पूर्व माजी उपाध्यक्ष हरिभाऊ कावले ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक समिति के तिवसा तहसील महासचिव तथा प्रबोधनकार सुभाषराव कांडलकर, मॉर्निंग ग्रुप के अध्यक्ष विनोदराव शेलके, प्रकाशराव कांडलकर बडे भाई केशवराव कांडलकर, संजयराव वाके, श्रीधरराव बोराडे, प्रफुल्ल कांडलकर, विजय सावले, दिनेश धुर्वे सपत्नीक उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रकाशराव एवं मालतीताई कांडलकर का मान्यवरों के हाथों शॉल, श्रीफल, उपहार देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन गजानन काकडे ने किया. प्रस्तावना शिक्षक समिति के तहसील अध्यक्ष सुनील बोकाडे ने रखी. आभार वडगांव केंद्र के केंद्र प्रमुख विजय उमप ने किया. कार्यक्रम में सुभाष जिकाटे, किशोर गंधे, सुनील आमले, चंद्रकांत शेकार, सुनील निंघोट, विजय भाकरे, सुरेश ठाकुर ने सहयोग दिया. इस समय मॉर्निंग ग्रुप के सचिव पारोदे, अंध अपंग विद्यालयाचे अध्यक्ष रुपेश निंघोट, रविंद्र इंगले, राजेंद्र जयस्वाल, पूर्व सैनिक चंद्रकांत गंधे, प्रगतीशिल किसान मनोज निंघोट, शिक्षक सचिन इंगोले, प्रकाशराव कांडलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button