मोर्शी में 250 मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार
मातोश्री मथुराबाई ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन
मोर्शी/दि.23 – स्थानीय मातोश्री मथुराबाई प्र. ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तहसील के 10वीं, 12वीं के मेधावी छात्रों के सत्कार समारोह का आयोजन साबु मंगल कार्यालय यहां किया गया था. जिसमें 250 विद्यार्थियों का सत्कार किया गया था. सत्कार समारोह की अध्यक्षता विधान परिषद सदस्य तथा जिले के पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. निलेश पांडे, मातोश्री मथुराबाई प्र. ठाकरे चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष निलेश ठाकरे, विदर्भ समाज कल्याण व बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष सुहास ठाकरे, सचिव विकास ठाकरे, डॉ. प्रकाश ठाकरे मंच पर उपस्थित थे.
इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पाटील ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, उन्हें भविष्य में जिस क्षेत्र में जाना हो, उसके लिए वे प्रामाणिकता से प्रयास करें और माता-पिता ने जो सपने देखे है विद्यार्थी उसे पूर्ण करें, प्रमुख अतिथि डॉ. निलेश पांडे ने कहा कि, विद्यार्थी स्पर्धा परीक्षा दें, स्पर्धा परीक्षाओं के लिए जो कार्यशालाएं ली जाती है, उसमें विद्यार्थी उपस्थित रहें, ऐसा कहते हुए उन्होंने सभी गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.
सत्कार समारोह में तहसील के प्रत्येक महाविद्यालयों के 5-5 मेधावी विद्यार्थियोंं का सत्कार किया गया. उसी प्रकार शहर में सामाजिक कार्यों में अग्रसर शिवाजी बहुउद्देशिय मंडल व निलेश रोडे तथा पीएचडी प्राप्त प्रेमा नवरे का भी सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन क्षिप्रा मानकर ने किया तथा प्रास्ताविक ट्रस्ट के अध्यक्ष निलेश ठाकरे ने रखा व आभार जयंत सराटकर ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने में जयंत आमले, आदित्य बिजवे, रवि मेटकर, शैलेश ठाकरे, जयंत सराटकर, सुरेश यादव, सोमेश्वर हटकर, लौकेश गोमकाले, उमेश बरडे, स्वप्नील गायधने, महेंद्र शेंद्रे, व जिजामाता माध्यमिक शाला द्बारा सहकार्य किया गया.