अमरावतीमुख्य समाचार

तेली समाज के गुणवत्ता प्राप्त 300 विद्यार्थियों का सत्कार समारोह

सांसद रामदास तडस ने गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार कर की नई शिक्षा पद्धति विशद

अमरावती/दि.19-महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा, अमरावती जिला तैलिक समिति एवं श्री संताजी परिवर्तन पैनल अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में संताजी नगर स्थित संताजी भवन में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का भव्य सत्कार समारोह हुआ.
समाजभूषण शंकरराव हिंगासपुरे की अध्यक्षता मेंं आयोजित कार्यक्रम में कार्याध्यक्ष के रुप में बाबासाहब शिरभाते, विशेष अतिथि के रुप में सांसद रामदास तडस, पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, प्रा. सतीश खोडे, विनोद गासे, रामेश्वर गोदे, अनीता तिखिले, नामदेवराव गुल्हाने, संदीप गुल्हाने, रघुनाथ गुल्हाने, मुरलीधर गडवाले, सविता भागवत गोधनकर व विविध संगठना के पदाधिकारी उपस्थित थे. सांसद रामदास तडस व पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता, बाबासाहेब शिरभाते, शंकरराव हिंगासपुरे के हाथों श्री संताजी जगनाडे महाराज की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस समय अमरावती जिले से आये 10 वीं व 12 वीं सहित यूपीएससी, एमपीएससी, नीट, कैट, बी. एड., इंजिनिअर, एमएससी आदि विविध शिक्षणस्थ 300 विद्यार्थियों का स्कूल बैग, श्री संताजी की प्रतिमा, प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ देकर प्रमुख अतिथियों के हाथों सत्कार किया गया. कार्यक्रम में पुणे, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम, अकोला के उच्च पदस्थ उच्च शिक्षित विद्यार्थी उपस्थित थे.
कार्यक्रम के आयोजन हेतु संजय हिंगासपुरे, जयंत औतकर, किशोर जिरापुरे, राजू हजारे, प्रकाश बनारसे, दीपक गिरोलकर, अमोल आगाशे, अविनाश जसवंते, राजेश शिरभाते, किशोर गाडबैल, दिलीप चौकडे, अनीता तिखिले, प्रणाली शिरभाते, लीना जावरे, सविता भागवत, मीना श्रीराव, दिनेश बिजवे, राजेश शिरभाते, विवेक गुल्हाने, नामदेवराव गुल्हाने सहित सभी पदाधिकारियों ने अथक परिश्रम किया. आभार प्रदर्शन प्रकाश बनारसे ने किया.

 

 

Back to top button