अमरावतीमुख्य समाचार

अहिंसा पुरस्कार विजेता अभिनंदर पेंढारी का सत्कार

मैना सुंदरी महिला मंडल का उपक्रम

* वृद्धाश्रम में कपडों का वितरण
अमरावती/दि.11– शहर में मैना सुंदरी महिला मंडल द्वारा गाडगेबाबा वृद्धाश्रम वलगांव में पुरुषों को पायजामा, धोती व महिलाओं को साड़ी का वितरण कार्यक्रम और विदर्भ स्तरीय अहिंसा जैन पुरस्कार प्राप्तकर्ता अभिनंदन पेंढारी का सत्कार कार्यक्रम हाल ही में संपन्न हुआ. महिला मंडल की सभी सदस्यों ने वृद्धाश्रम परिसर की साफ-सफाई की और रंगबिरंगी फूल बिछाए.
सजावट व आकर्षक रंगोली व दीपों ने क्षेत्र को आकर्षक बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा . कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार गिर्‍हे ने की. मुख्य अतिथि के रूप में किशोर नखाते, मोहन नखाते, कैलाश बोरसे और सत्कारमूर्ति अभिनंदन पेंढारी उपस्थित थे. शुरुआत में भगवान महावीर स्वामी और संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन किया गया. पश्चात मैना सुंदरी ग्रुप द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. महिला मंडल के इस कार्यक्रम का संचालन मीनाताई भेलांडे ने किया. इस मौके पर वृद्धाश्रम के सभी सदस्यों को नए वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके बाद अभिनंदन पेंढारी का विदर्भ स्तरीय अहिंसा पुरस्कार मिलने पर शॉल, श्रीफल,मोमेंटो स्मरणिका, मोती की माला देकर सत्कार किया गया. इस मौके पर अरुण गिरे, किशोर नखाते ने अपने समयोचित विचार व्यक्त कर अभिनंदन पेंढारी का अभिनंदन किया.
इस अवसर पर अभिनन्दन पेंढारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
आभार प्रदर्शन सचिन सावलकर ने किया. इस कार्यक्रम के लिए
मीना भेलांडे, प्रेमा खडके, अर्चना रोडे, कल्पना गुलवाडे, पुष्पा बेराड, यावले, स्मिता खैर, स्नेहल आहाडे, सुषमा जैन, कल्याणी बंड, आशाताई बंड, उज्वला मार्कीकर, विद्या बंड, आरती सावलकर, सचिन सावलकर, राजेंद्र बंड, किशोर नखाते, अरुण कुमार गिर्‍हे, विकास सावलकर, दीपक आगरकर, नरेंद्र शहाकार, साधना शहाकार, छाया नखाते,अनिता आगरकर, प्रतिभा सावलकर, अरुणाताई गिर्‍हे, कल्पना क्षीरसागर, कविता फुलाडी, निशा मेहेत्रे, नीलिमा बालापुरे, रेखा लोखंडे, लता रोडे, अनिता नखाते, शलाखा बडनेरकर, विजया यावले, मोना खडके, परी रोडे, इशा जैन, युक्ता जैन, सुमित गुलवाडे,आकाश आगरकर, अमृता जैन आदि उपस्थित थे.

 

 

Related Articles

Back to top button