
अमरावती/दि.7 – स्थानीय राहुल नगर परिसर में आशा वर्कर, पुलिस ,स्वास्थ्य कर्मी व डॉक्टरों का अमरावती टूडे व समर मडिकल के संयुक्त तत्वावधान में सत्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे व संकल्प बहुउद्देशीय संस्था अध्यक्ष नितिन कदम उपस्थित थे. सत्कार समारोह में कोरोना काल में सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, आशा वर्कर व डॉक्टरों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विविध स्पर्धाओं में विजेता रही महिला स्पर्धकों को भी गौरवचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.
इस समय भीम ब्रिगेड के राजेश वानखडे, प्रहार संगठना के छोटू महाराज वसु, वसीम अहमद, नदीम अहमद, मो. आफताब, राजा गडलिंग, अजय श्रृंगारे, शफीक अहमद, अरुण वानखडे, प्रतीक्षा बारब्धे, विशाखा ब्राह्मणे, कोमल इंगले, राजीक शाह, कमलेश डोंगरे, धम्मा मोहोड, दीपक खांडेकर, विक्की तायडे, अमन तायडे, कैलाश उमप व परिसर के नागरिक उपस्थित थे.