अमरावतीविदर्भ

स्वास्थ्य मंत्री टोपे के हाथों कोरोना योध्दाओं का सत्कार

सुपर स्पेशालीटी पहुंचकर ‘टीम कोविड‘ के डॉक्टरों का किया सम्मान

अमरावती/दि.२६ – गत रोज एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में चल रहे कोविड हॉस्पिटल का भी दौरा किया. जहां पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं व सुविधाओं का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने इस सरकारी कोविड अस्पताल में विगत छह माह से लगातार दिन-रात काम कर रहे डॉक्टरों से मुलाकात करते हुए उनका हौसला बढाया और सभी का शॉल पहनाते हुए यथोचित सम्मान भी किया.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के हाथों सम्मानित होनेवाले कोरोना योध्दाओं में कोविड हॉस्पिटल के एसओडी डॉ. तुलसीदास भिलावेकर, इंचार्ज डॉ. रवि भूषण, फिजीशियन डॉ. वैभव पाटिल, एनेस्थेसिस्ट डॉ. अश्विनी मडावी सहित डॉ. गौरी पाटिल, डॉ. प्रणाली सोनटक्के, डॉ. सोनाली इंगले, डॉ. श्रीकांत फुटाणे, डॉ. मिथीला गावंडे, डॉ. अक्षय राठोड, डॉ. रूपेश खडसे, डॉ. प्रशांत वानखडे, डॉ. रोहित राईकवार, डॉ. दक्षायिनी अनवने, डॉ. दर्शनी भिसे, डॉ. दिपक कुंटेकर, डॉ. स्वाति काले व डॉ. शिवा पुंडकर का समावेश रहा. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस अवसर पर संगाबा अमरावती विवि की कोविड टेस्ट लैब के इंचार्ज डॉ. प्रशांत ठाकरे व डॉ. प्रशांत गावंडे सहित लैब में कार्यरत सभी विशेषज्ञों व टेक्निशियनों का भी सत्कार किया. इस अवसर पर जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, जिलाधीश शैलेश नवाल तथा जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button