अमरावती

मनपा के कोरोना योद्धाओं का सत्कार

महिला बाल कल्याण समिति का आयोजन

अमरावती/दि.25 – मनपा महिला बाल कल्याण समिति व्दारा कोरोना काल में मनपा के वैद्यकीय अधिकारियों व्दारा उल्लेखनीय कार्य करने पर उनका मनपा स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में सत्कार किया गया. सत्कार समारोह की अध्यक्षता महापौर चेतन गावंडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, आयुक्त प्रशांत रोडे, सभागृह नेता तुषार भारतीय, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड, झोन सभापति नूतन भुजाडे, महिला व बाल कल्याण समिति उपसभापति माधुरी ठाकरे, पार्षद संगीता बुरंगे, शोभा शिंदे, सोनाली करेसिया, उपायुक्त सुरेश पाटिल उपस्थित थे.
मनपा सभागृह में आयोजित सत्कार समारोह में कोरोना काल में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम, डॉ. देवेंद्र गुल्हाने, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. प्रतिभा आत्राम, डॉ. जयश्री नांदूरकर, डॉ.संदीप पाटबागे, डॉ. विजय मोटघरे, डॉ. तुषार पोहणकर, डॉ. फिरोज खान, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. वैशाली मोटघरे, डॉ. शारदा टेकाडे, डॉ. स्वाती कोवे, डॉ. गजानन चार्लेवार, डॉ. पौर्णिमा उघडे, डॉ. संतोष तोटे, डॉ. विदिशा गवई, डॉ. राहुल माहुरे, डॉ. छाया थोरात, डॉ. विद्या खाडे, डॉ. जयदीप देशमुख, डॉ. मीनाक्षी मेंढे, डॉ. प्रिया गोहाड, डॉ. पूजा देशमुख, डॉ. रेखा गोहाड, डॉ. काजल काकड, डॉ. मनोज मुंदडा, डॉ. वैशाली कडू, डॉ. माधुरी वानखडे का मान्यवरों के हस्ते स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया.
कोरोना काल में महानगरपालिका व्दारा चलायी गई उपाय योजनाओं की जानकारी शहर की जनसामान्य जनता तक पहुंचाने वाले जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर का भी इस अवसर पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर चेतन गावंडे ने कहा कि समर्पण और सेवा यह प्रत्येक भारतीय का स्वभाव है. इसी भावना से कोरोना योद्धाओं ने अपना कर्तव्य निभाया है यह अभिनंदन की बात है. मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने कहा कि कोरोना योद्धाओं व्दारा किया गया कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है. उपमहापौर कुसूम साहू तथा स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने भी इस समय संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन महिला व बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे ने किया. समारोह को सफल बनाने हेतु महिला व बाल कल्याण समिति व्दारा अथक प्रयास किए गए.

Related Articles

Back to top button