अमरावती

डॉ. मोहित लुल्ला का सत्कार

अमरावती/दि.7– तहसील मार्केट स्थित सोनी ज्वेलर्स के संचालक और रामपुरी कैम्प लुल्ला लाइन निवासी लक्ष्मणदास लुल्ला के सुपुत्र डॉ. मोहित लुल्ला का मुंबई के प्रसिद्ध प्रेसिडेंट ऑफ कॉलेज ऑफ फिजिशियन एंड सर्जन डॉ. गिरीश महेंद्र के हस्ते एमबीबीएस की डिग्री देकर सत्कार किया गया. इस समय नितिनभाई पटेल, डॉ. सुभाष कुलकर्णी, मेहुल पटेल, डॉ. सचिन मुंबरे उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि अमरावती के गोल्डन किड्स स्कूल के छात्र रहे मोहित ने सोलापुर की अश्विनी रुरल मेडिकल कॉलेज से हाल ही में एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है. जिससे मोहित की सफलता से माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. मोहित अपनी सफलता का श्रेय भी गुरुजनों और माता-पिता मनीषा देवी एवं लक्ष्मणदास लुल्ला को देता है.

Back to top button