अमरावती

अमृतसर में बेहतरिन मार्गदर्शन करने वाले डॉ. पंकज धुंडियाल का सत्कार

ट्युमर मिमिक्स इन ब्रेन विषय पर उदाहरण के साथ अध्ययन पूर्वक किया मार्गदर्शन

अमरावती/ दि.8 -अमरावती शहर ही नहीं बल्कि रेडियोलॉजकिल आधुनिकतम विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित -ङङ घुडियाल रेडियोडायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक डॉ. पंकज घुडियाल ने पंजाब के अमृतसर में अपने बेहतरीन मार्गदर्शन से सभी को जहां प्रभावित किया, वहीं इस मौके पर उन्हों ने ब्रेन ट्यूमर मिमिक्स के बारे में 25 प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मार्गदर्शन किया. उनके मार्गदर्शन की जहां सराहना की गई, वहीं राष्ट्रीय 75वीं इंडियन रेडियोलॉजिकल एन्ड इमेजिंग एसोसिएशन द्वारा उनका सत्कार किया गया. राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में बतौर राष्ट्रीय फैकल्टी आमंत्रित होने वाले जिले के पहले डाक्टर रहे.
राष्ट्रीय 75 वीं इंडियन रेडियोलॉजिकल एन्ड इमेजिंग एसोसिएशन की कान्फ्रेंस में डॉ. पंकज घुडियाल ने ट्यूमर मिमिक्स इन ब्रेन विषय पर 25 से अधिक उदाहरण देते हुए बात को स्पष्टता के साथ प्रस्तुत किया, जिसकी सराहना देश भर के उपस्थित विशेषज्ञों ने की. इतना ही नहीं तो राष्ट्रीय संगोष्ठी में योगदान और सहभागिता के लिए उनका सत्कार भी किया गया, संभाग में विश्वसनीय जांच केन्द्र के रूप में पहचान रखने वाले जीआरडीसी के प्रमुख के रूप में डॉ. पंकज घुडियाल को इससे पूर्व भी देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित कान्फ्रेंस में बतौर विशेषज्ञ आमंत्रित किया जा चुका है. अमृतसर की कान्फ्रेंस में उन्होंने ब्रेन ट्यूमर मिमिक्स से जुड़े ट्यूमर मिमिक्स से जुड़े विषय तथा इसकी खूबियां, इसके लक्षण तथा कारण पर विस्तारसे प्रकाश डाला. इसमें उनकी सहभागिता से अमरावती शहर का वैद्यकीय क्षेत्र में गौरव जहां बढ़ा है, वहीं राष्ट्रीय स्तर की कान्फ्रेंस में विषय के गहन ज्ञान के कारण छा गए. सभी ने उनकी अध्ययनशीलता की जहां अध्ययनशीलता की जहां सराहना की, वहीं उनके द्वारा उदाहरणों के साथ की गई स्पष्टता को कारगर बताया. उनके द्वारा किए गए मार्गदर्शन को जांच की दृष्टि से भी बेहतरीन बताते हुए उनका सत्कार किया गया. सत्कार के साथ ही प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें नवाजा गया. डॉ. धुंडियाल के सम्मान से अमरावती जिले का वैद्यकीय क्षेत्र का गौरव राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है. इसके लिए उनकी शहर में सर्वत्र सराहना करते हुए अभिनंदन किया जा रहा है. 2-5 फरवरी तक अमृतसर में राष्ट्रीय स्तर की यह कान्फ्रेंस हुई, इसमें देशभर के चुनिंदा विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें अमरावती संभाग से डॉ. पंकज घुडियाल का समावेश था. इससे पहले भी डॉ. घुडियाल को उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कई पुरस्कार देकर सम्मानित किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button