अमरावती

डॉ. रामचंद्र शेलके का सत्कार

अमरावती-दि. 22 श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के चुनाव में कम वोट प्राप्त करनेवाले पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र शेलके के निवासस्थान पर जाकर हर्षवर्धन देशमुख, हेमंत कालमेघ और केशवराव गावंडे संपूर्ण कार्यकारिणी की ओर से डॉ. शेलके का सत्कार किया गया. पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में डॉ.शेलके ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इसके पश्चात भी उनका सहयोग मिलता रहे इस आशय से उनका शाल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. शेलके ने अपनी भावना व्यक्त की.

Back to top button