अमरावती/दि.11 – कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज के प्रति कर्तव्य का पालन करने वाले समाजसेवियों का कोरोना योद्धा के रुप में पूर्व लेडी गर्वनर डॉ. कमलताई गवई के हस्ते सम्मानपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. बुधवार को मार्डी रोड स्थित एनिमेशन कॉलेज ऑफ बायो इंजीनियरींग में लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी की ओर से सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह में प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व लेडी गर्वनर डॉ. कमलताई गवई, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम सुंदर निकम, हरिना फाउंडेशन के चंद्रकांत पोपट, नितिन कदम, शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे, मनसे के संतोष बद्रे, प्रा. विजय राउत, रोमी बिंदर, डॉ. प्रमोद गुलदेवकर उपस्थित थे.
सत्कार समारोह की शुरुआत दिप प्रज्जवलन के साथ की गई. इस अवसर पर लाइफ डेवलपमेंट पुस्तिका का विमोचन किया गया. सत्कार समारोह में अपने विचार रखते हुए पूर्व लेडी गर्वनर डॉ. कमलताई गवई ने कहा कि कोरोना काल में अनेक लोगों ने अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए जरुरमंदो की सेवा की है ऐसे लोगों का सत्कार होना चाहिए. वहीं जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुुंदर निकम ने अपने मार्गदर्शन में कोरोना महामारी में दिए गए आवश्यक नियमों का पालन किए जाने का आहवान उपस्थितों से किया.
लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी द्बारा जिन कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया गया उनमें जलाराम प्याऊ के अध्यक्ष रुपमसिंह सूर्यवंशी, मुस्कान ग्रुप के अध्यक्ष उमेश पनपालिया, राजेंद्र सलुजा, मनोज राठी, जगदीश कलंत्री, दीपिका दामानी, रविंद्र सिंह सलुजा, राजकुमार दुर्गाइ, अजय जगताप, शक्ति तिडके, विजय चांडक, यासिर भारती, सारंग राउत, प्रतिमा डायस, सागर भट्टी, रविंद्र उघडे, दिलीप पोपट, प्रा. विजय राउत, सुरेंद्र पोपली, निलेश गायकवाड, गजानन जाधव, गजानन वानखडे, संजय आठवले, विजय गायकवाड, दिनेश हिवराले, पंकज जामलेकर, स्वाति गुलदेवकर, शोभा शिंदे, रोमी बिंदर, सुनील खराटे, संतोष बदे्र, धनंजय चक्रे का समावेश है.