अमरावती दि.27- शब्दास्त्र विचारमंच की ओर से डॉ. बाबासाहब आंबेेडकर चौक (इर्विन) यहां व्हेअर इज भीमेवाडा ? फिल्म के निर्माता डॉ. नंदकिशोर दामोधरे का सत्कार किया गया. जिसमें शब्दास्त्र विचारमंच प्रमुख प्रवीण कांबले, लेखक तथा कवि पदमाकर मांडवधरे, गजलाकार देवीलाल रौराले, प्रा. हंसराज रंगारी, निरंजन गोसावी, दिनेश मेश्राम,अर्चना गोसावी, देवानंद पाटिल, अविनाश गोंडाणे, मंगला मेश्राम, ठवरे गुरूजी, टी.एफ. दहीवाडे, कल्याणी गजभिये, पवन प्रभे के हस्ते शाल, पुस्तक, पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया.
डॉ. दामोधरे ने व्हेअर इज भीमेवाडा ? इस फिल्म के माध्यम से अनेक विषयों को दर्शाया जिनकी सही मायनों में आवश्यकता थी. जिस काल में स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार नहीं था. उस काल में महात्मा ज्योतिबा फुले तथा क्रांति ज्योती सावित्रीबाई फुले ने स्त्रियों की शिक्षा के लिए प्रयास किया और स्त्रियों का शिक्षा के लिए मार्ग प्रशस्त करवाया.
पहली लडकियों की शाला स्थापित की. अब यह शाला ऐतिहासिक वास्तु है. किंतु शासन द्बारा इस वास्तु का संवर्धन नहीं किया जा रहा. ऐसे अनेको विषय फिल्म में दर्शाए गये है. डॉ. दामोधरे अमरावती शहर के सपूत है. उन्होंने फिल्म का निर्माण कर शहर का नाम रोशन कराया है. जिसमें उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर गायिका आशा मेश्राम, दिलीप शापामोहन, पदमा घरडे ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी.