अमरावती

फायर ब्रिगेड अधीक्षक सैय्यद अनवर का सत्कार

पानी का टैंकर उपलब्ध करवाने पर किया सम्मानित

अमरावती/दि.15– स्थानीय राहुल नगर, बिच्छू टेकडी परिसर में पिछले 8 दिनों से भीषण जलसंकट के चलते यहां के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड रहा था.
पेयजल की समस्या को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के रावसाहेब गोंडाणे, राजा भैय्या सिटी केबल वाले के प्रयासों से मनपा फायर ब्रिगेड अधीक्षक सैय्यद अनवर की मदद से परिसरवासियों को 30 टैंकर के माध्यम से पेय जल उपलब्ध करवाया गया. जिसमें परिसर के नागरिकों व्दारा उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button